नई दिल्ली
मंगलवार को तगड़ा झटका देने के बाद तेल कंपनियों ने बुधवार को आम आदमी को राहत दी है। आज पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं। मालूम हो कि कल पेट्रोल के दामों में 28 पैसे और डीजल के दामों में 26 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ती कीमतों की वजह से इस वक्त पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। 28 दिन में 7.18 रु महंगा हुआ पेट्रोल गौरतलब है कि 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद से 4 मई से अब तक 29 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम भी बढ़े हैं, क्रूड का भाव 71.50 डॉलर प्रति बैरल हो गया है इसलिए पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। बता दें कि 135 जिलों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार हो चुका है। गौरतलब है कि 4 मई के बाद से अब तक पेट्रोल के दाम में 7.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 7.45 रुपये प्रति लीटर बढ़ोत्तरी हो चुकी है।
राहुल गांधी ने साधा निशाना पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा था कि 'चुनाव के वक्त ही ईंधन के दाम कम होंगे, अभी राहत की उम्मीद ना कीजिए।' उन्होंने ट्वीट किया था कि'पेट्रोल-डीजल के दाम कब कम होंगे?, जब अगले चुनाव होंगे।'