21 जुलाई को सीएम योगी सौपेंगे आबकारी निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र

 लखनऊ 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आबकारी निरीक्षकों के पद पर चयनित होकर आए अभ्यर्थियों को बुधवार 21 जुलाई को शाम चार बजे लोक भवन सभागार में नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इस अवसर पर मंत्री आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री के साथ-साथ अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 जुलाई को बेसिक शिक्षा परिषद के नवचयनित 6000 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देंगे। इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालयों में 69 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी।

यह जानकारी अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मिशन रोजगार के तहत निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सरकारी नियुक्तियां करने की जो तैयारियां शुरू की हैं, उन्हें समय से पूरा कराया जाएगा। चयन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होने दी जाएगी।