काबुल
तालिबान के कब्जे के बाद से अफगानिस्तान से कई वीडियो सामने आ रहे हैं. एक वीडियो काबुल एयरपोर्ट का सामने आए है, जिसमें अमेरिकी सेना के एक विमान से कम से कम तीन लोग गिरते हुए दिख रही है. वीडियो में देखा जा सकता है, विमान आसमान में उड़ रहा है और तीन लोग एक-एक करके जमीन पर आ गिरे. विमान ने काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, तभी कुछ लोग उसे विंग से लटक गए थे, जिनमें से विमान के ऊंचाई पर जाने पर तीन लोग नीचे गिर गए.
टि्वटर पर वीडियो शेयर करते हुए TOLO News के तारिक मजीदी ने लिखा है, 'तीन काबुल निवासी जो एक अमेरिकी विमान के टायर या पंख के बगल में छिपकर देश छोड़ने की कोशिश कर रहे थे. ये लोग विमान के ऊंचाई पर जाने पर जमीन पर आ गिरे. स्थानीय लोगों की छत पर गिरने के बाद उनकी मौत हो गई.'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरपोर्ट पर इकट्ठा हुई भीड़ और विमानों में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इनकी मौत गोली लगने से हुई है या भगदड़ में मारे गए.
तालिबान के राष्ट्रपति भवन में प्रवेश करने और राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश से भाग जाने के बाद, महिलाओं और छोटे बच्चों सहित भीड़ ने कल रात काबुल हवाई अड्डे के बाहर इकट्ठा होना शुरू कर दिया. कई लोगों को सोमवार सुबह दीवारों को पांदने और कांटेदार तारों के ऊपर से एयरपोर्ट में घुसने की कोशिश करते हुए देखा गया.
अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के नियंत्रण के बीच कई भारतीय अभी वहां फंसे हुए हैं. सूत्रों ने NDTV को बताया कि विदेश मंत्रालय के स्टाफ और इनकी सुरक्षा के लिए तैनात अर्धसैनिक बलों के जवानों सहित 200 से अधिक भारतीय इस समय काबुल में फंसे हुए हैं. सूत्रों ने बताया कि एक भारतीय विमान इस समय काबुल एयरपोर्ट पर खड़ा है. सूत्रों ने बताया कि बड़ी चिंता इस बात को लेकर है कि भारतीय मिशन कम्पाउंड (Indian mission compound) से स्टाफ को एयरपोर्ट तक कैसे लाया जाए क्योंकि तालिबान ने शहर में कर्फ्यू लगा रखा है.
तालिबान में जो भारतीय फंसे हुए हैं, उनमें भारत-तिब्बत सीमा पुलिस यानी ITBP के करीब 100 जवान भी शामिल हैं, इन पर अफगानिस्तान में भारतीय मिशन की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. अफगानिस्तान के बिगड़े हालात के बीच काबुल एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है. जिसके चलते काबुल हवाई अड्डे से किसी भी उड़ान का परिचालन नहीं हो सकेगा. अधिकारियों ने कहा कि काबुल हवाईअड्डे से अब कोई भी उड़ान संचालित नहीं हो सकती हैं क्योंकि हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है. काबुल हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया है यह बताने के लिए एक NOTAM या एयरमैन को नोटिस जारी किया गया है.
सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट सेक्रेटरी, विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक कर निकासी योजना (evacuation plan)के बारे में लगातार चर्चा कर रहे हैं. कोशिश यही है वहां फंसे भारतीयों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए. सूत्रों ने यह भी कहा कि यह बड़ा सवाल है कि भारतीय स्टाफ को तीन चार दिन पहले क्यों नहीं निकाला गया जब अफगानिस्तान के हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे थी और तालिबान वहां अपनी पकड़ बढ़ाता जा रहा था.