शिल्पा शेट्टी करीब 20 साल बाद तेलुगु सिनेमा में वापसी करने जा रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें महेश बाबू स्टारर ‘एसएसएमबी28’ में अहम किरदार निभाने के लिए अप्रोच किया गया है। त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में वे महेश बाबू की आंटी के रोल में दिख सकती हैं। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पिछले दिनों चर्चा थी कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस की रेस में जान्हवी कपूर और पूजा हेगड़े शामिल हैं, जिस पर भी अभी स्थिति साफ नहीं हुई है। खैर, शिल्पा ने 1996 में ‘शशा वीरुदू सागरा कन्या’ से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया था और पिछली बार वे 2001 में रिलीज हुई ‘भलेवादिवी बैसू’ में नजर आई थीं।