नई दिल्ली
संगम विहार इलाके में एक 19 साल के युवक को थाने में नंगा कर डंडों व बेल्ट से पीटने का सनसनीखेज ममला सामने आया है। मामला एक जमीन पर मालिकाना हक जताने को लेकर है। जमीन को लेकर विवाद राकेश कुमार और दिनेश शर्मा के बीच बताया जा रहा है, जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी। इसी मामले में थाने पहुंचे राकेश और उसके बेटे शिवम ने आरोप लगाया है कि थाने में पुलिसकर्मियों ने शिवम को बंधक बनाकर बेरहमी से मारा है। घटना के बाद बुरी तरह से जख्मी हो चुके युवक को इलाज के लिए एम्स अस्पताल ले जाया गया। साथ ही पीड़ित के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों समेत गृह मंत्री से कर दी। मामले के तूल पकड़ने के बाद दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया और विजिलेंस जांच के आदेश दे दिए गए। लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों की पहचान एएसआई रमेश चंद और कांस्टेबल चंदरजीत के तौर पर की गई है।
महिलाओं ने थाने में किया प्रदर्शन
उधर, घटना का पता चलने के बाद पीड़ित युवक शिवम के परिजनों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं संगम विहार थाने पहुंच गई और स्थानीय एसएचओ के अलावा पीड़ित युवक की पिटाई करने वाले एएसआई रमेश चंद्र व अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। आरोप है कि पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों ने पीड़ित युवक की बहन के बारे में भी अश्लील बातें कीं।