नई दिल्ली
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विपक्षी दलों के साथ अहम बैठक की। मीटिंग में कांग्रेस समेत 19 राजनीतिक दल शामिल हुए, इस बीच समाजवादी पार्टी ने बैठक से दूरी बनाए रखा। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) का दावा है कि उन्हें बैठक के लिए न्योता नहीं दिया गया था। शुक्रवार को हुई इस बैठक में नेकां के फारूक अब्दुल्ला, डीएमके के एमके स्टालिन, टीएमसी की ममता बनर्जी, झामुमो के हेमंत सोरेन, शिवसेना के उद्धव ठाकरे, एनसीपी के शरद पवार, एलजेडी के शरद यादव और सीपीएम के सीताराम येचुरी शामिल हुए। गौरलतब है कि है कि अलगे साल 2022 में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में बीजेपी को घेरने के लिए विपक्षी दल मलिकर रणनीति तैयार करने की योजना बना रहे हैं।
वर्चुअली हुई इस बैठक में देश के कई बड़े विपक्षी नेताओं ने भाग लिया, सूत्रों के मुताबिक बीएसपी को भी मीटिंग में शामिल होने का न्योता मिला था लेकिन बैठक से पार्टी नदारद रही। कहा जा रहा है कि बैठक खत्म होने के बाद विपक्षी दल संयुक्त बयान जारी कर सकते हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि उनकी पार्टी को बैठक का न्योता नहीं मिला है।