कैमरून में एक सड़क दुर्घटना में 16 लोगों की मौत

accident
कैमरून में एक सड़क दुर्घटना में 16 लोगों की मौत

कैमरून (वार्ता)|  प्रत्यक्षदर्शियों ने शिन्हुआ को बताया कि हादसा के दौरान, एक यात्री बस अपने यथास्थान पर जा रही थी, उसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गयी। इस भीषण टक्कर में 16 लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
बिबेहे ने एडिया कस्बे के एक स्थानीय अस्पताल में संवाददाताओं से कहा, “यह हमारे देश के लिए दुखद दिन है। हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई। तीन अन्य घायल हो गए और घायलों में से एक की हालत गंभीर है।”
बिबेहे ने कहा कि यह “संभावित” है कि अधिक गति के कारण दुर्घटना हुई।
कैमरून के परिवहन मंत्रालय के अनुसार, मध्य अफ्रीकी देश में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में 1,500 लोग मारे जाते हैं।

श्रद्धा,आशा