साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन कोरोना निगेटिव आ चुके हैं. इसकी जानकारी एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दी. वीडियो में वह 15 दिन बाद परिवार से मिलते नजर आ रहे हैं. अल्लू को घर पर देख दोनों बच्चे भी काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं.
अल्लू ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह पहले बेटे और फिर बेटी को गले लगाते और प्यार करते दिखाई दे रहे हैं. अल्लू जैसे ही लिफ्ट से बाहर आते हैं, बेटा भागकर उनके गले लगता है. इसके बाद बेटी बाहर आती है और अल्लू उसे प्यार करते हैं. वीडियो शेयर करते हुए अल्लू ने कैप्शन में लिखा, "परिवार से पूरे 15 दिन बाद मिल रहा हूं. कोरोना निगेटिव आ चुका हूं और 15 दिन का क्वारनटीन पीरियड भी खत्म हो गया है. मुझे अपने बच्चों की बहुत याद आई."
बता दें कि अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फैन्स को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था, "सभी को हेलो, मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं. मैंने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है और सभी सावधानी बरत रहा हूं. मैं उन लोगों से रिक्वेस्ट करता हूं कि जो भी मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं, वे अपनी जांच करा लें. घर पर रहें, सुरक्षित रहें और जब भी मौका मिले खुद को वैक्सीनेट जरूर कराएं. मैं अपने सभी चाहने वालों से गुजारिश करता हूं कि वे मेरी चिंता न करें. मैं ठीक कर रहा हूं."
गौरतलब है कि कोरोनावायरस के केसेस में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कई सेलेब्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इसमें कई सितारे इससे जंग भी लड़ चुके हैं. विक्की कौशल, गोविंदा, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कटरीना कैफ, भूमि पेडनेकर, सोनू सूद जैसे सितारे कोरोना को मात दे चुके हैं.