14 अंतरराज्यीय सटोरियों के साथ 18 गिरफ्तार

रायपुर। आॅनलाइन कटपत्ती, तीन पत्ती, क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल एवं अन्य स्पोटर्स व चुनाव एक्जिट पोल में सट्टा खिलाने वाले 14 बिहार के अंतरराज्यीय सटोरियों सहित 18 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। ये सटोरियों किराये का मकान लेकर यह कारोबार करने के साथ ही मोटर सायकिल में घूम कर भी इसे संचालित करते थे। उनके पास से चार लैपटॉप, कार, 34 मोबाइल फोन, विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, नगदी एक लाख तीस हजार रुपये एवं करोड़ों रुपये के सट्टा का हिसाब जब्त किया गया। जप्त सामानों की कीमत लगभग 18 लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है।

विभिन्न एप, लिंक एवं एप्लीकेशन के माध्यम से आॅनलाइन सट्टा/जुआ संचालित करने वाले सटोरिए आॅनलाइन कटपत्ती, तीन पत्ती, क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल एवं अन्य स्पोटर्स व चुनाव एक्जिट पोल में जुआ व सट्टा खिलाने का काम करते थे। इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना और थाना सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत तरूण नगर स्थित पॉश कालोनी में किराये में मकान ले सट्टा संचालन करते हुए बिहार के 14 सटोरियों सहित 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। सटोरिये चार पहिया वाहन में भी घूम-घूम कर सट्टा/जुआ का संचालन करते थे और जीतने वालों को रकम पहुंचाते थे। पुलिस ने बताया कि सटोरियों द्वारा प्रतिदिन करोड़ो रुपयों के सट्टा/जुआ का कारोबार का संचालन किया जाता है। पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन नसर सिद्धकी के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही में पकड़े गये सटोरियों में से 14 सटोरिये बिहार के निवासी हैं। उनके कब्जे से चार लैपटॉप, 34 मोबाइल फोन, विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, नगदी एक लाख तीस हजार रुपये एवं करोड़ों रुपये के सट्टा का हिसाब जब्त किया गया है।

घटना में प्रयुक्त चार पहिया क्रेटा वाहन क्रमांक सी जी/13/डब्ल्यू/9335 को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। सटोरियों से जब्त सामान की कुल कीमत लगभग 18 लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है। सटोरियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 252/21 धारा 4क जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। सटोरियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार रहेगा जारी।

सटोरियों ने बताया कि मुख्य सरगना सौरभ एवं रवि निवासी भिलाई जिला दुर्ग हैं, जो विदेश में बैठकर इस कारोबार का संचालन करता हैं। सौरभ एवं रवि के द्वारा अलग-अलग बैंकों में फर्जी खाते खोलकर ग्राहकों से रकम स्थानांतरित कराई जाती है। पकड़े गये सटोरियों को उनके हिस्से का रकम हवाला के माध्यम से दी जाती है। सौरभ एवं रवि द्वारा फर्जी बैंक खातों में ज्यादा रकम आने पर रकम का आहरण कर खाता को बंद करा दिया जाता है और नया खाता खुलवाया जाता है। पूछताछ में कई बैंक खातों की जानकारी प्राप्त हुई है, खातों को सीजिंग करने की प्रक्रिया की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी
विकास अग्रवाल पिता गणेश अग्रवाल उम्र 28 साल निवासी मारवाड़ी मोहल्ला बेलगहना थाना बेलगहना जिला बिलासपुर, सचिन अग्रवाल पिता रमेश अग्रवाल उम्र 21 साल निवासी चन्दरपुर रोड़ बरमकेला बस स्टैंड के पास थाना बरमकेला, अनिल अग्रवाल उर्फ अतुल पिता शंकर अग्रवाल उम्र 42 साल निवासी वार्ड क्रमांक 04 बस स्टैंड धरमजयगढ़, दीपक कुमार मेहता पिता गोकुल मेहता उम्र 24 साल निवासी ग्राम महुवा बाजार थाना बसनेही जिला सहरसा (बिहार), राकेश कुमार सिंह पिता सूर्यनारायण सिंह उम्र 23 साल निवासी ग्राम बोहरवा थाना सलखुवा जिला सहरसा (बिहार), हेमराज पिता दिलीप कुमार उम्र 21 साल निवासी ग्राम दीनाचकला थाना पसरहा जिला खगडि?ा (बिहार), राकेश कुमार मेहता पिता स्व. जयनंदन मेहता उम्र 19 साल निवासी ग्राम कासनगर थाना सोनवेड़सा जिला सहरसा (बिहार), अशोक कुमार मेहता पिता स्व. महंती मेहता उम्र 21 साल निवासी ग्राम मोहसंचक थाना सिमरी बख्तियारपुर जिला सहरसा (बिहार), मिथिलेस कुमार मेहता पिता लक्ष्मण मेहता उम्र 23 साल निवासी ग्राम कासनगर थाना सोनवेड़सा जिला सहरसा (बिहार), खिलेश्वर नामदेव पिता स्व. बहलिया नामवदेव उम्र 39 साल निवासी गांधी चैक के पास जिला बलौदा बाजार,  विक्की कुमार पिता अशोक पटेल उम्र 19 साल निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना बसनेई जिला सहरसा (बिहार), सुड्डू कुमार पिता योगेन्द्र सिंह उम्र 19 साल निवासी ग्राम कासनगर थाना सोनवेड़सा जिला सहरसा (बिहार), अजय कुमार मेहता पिता महेन्द्र मेहता उम्र 23 साल निवासी ग्राम जमुनिया थाना बसनेई जिला सहरसा (बिहार), सर्वेश कुमार पिता लखन सिंह उम्र 21 साल निवासी ग्राम नभतोल थाना आलम नगर जिला मधेपुरा (बिहार), श्रीकांत कुमार पिता रमेश सिंह उम्र 25 साल निवासी ग्राम माली थाना बेलदोर जिला खगडि?ा (बिहार), श्रवण कुमार पिता मनडूल पंड़ित उम्र 21 साल निवासी ग्राम कासनगर थाना सोनवेड़सा जिला सहरसा (बिहार), पाण्डव पिता चिंतामणी मेहता उम्र 23 साल निवासी ग्राम सिसवा थाना बिहारीगंज जिला मधेपुरा (बिहार) तथा हरिनंदन कुमार पिता रामसिंह उम्र 19 साल निवासी ग्राम नगोचिया थाना नगोचिया जिला भागलपुर (बिहार), सभी हाल ही में तरूण नगर सिविल लाइन रायपुर में किराए का मकान लेकर रहते थे।