12 जिलों के स्टाप डैम, जलाशय, नहर, भवन बनाने के 19 टेंडर निरस्त

भोपाल
जल संसाधन विभाग ने प्रदेश में 12 जिलों में 19 कार्यों के लिए बुलाए गए टेंडर निरस्त कर दिए हैं। इन जिलों में अब स्टाप डैम, नहर, जलाशय, बैराज और सिंचाई क्षेत्र में आवासीय भवनों के निर्माण का काम कराने के लिए नए सिरे से टेंडर बुलाए जाएंगे। इन निर्माण कार्यों के लिए 2017 के यूएसआर को आधार बनाकर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश संबंधित कार्यपालन यंत्रियों को दिए गए हैं।

 जिन जिलों के जलाशय और स्टापडैम, नहर समेत अन्य कामों के लिए बुलाए गए टेंडर निरस्त किए गए हैं, उनमें आगर जिले के बनोठी कला बैराज, अशोकनगर के थूबोन जलाशय, बालाघाट के मीनकुर बांध और नहर निर्माण तथ मानपुर टैंकर परियोजना में मिट्टी के बांध और नहर का निर्माण कार्य, दमोह के चकेरीघाट स्टापडैम कम काजवे का शेष निर्माण कार्य और रायसेन जिले के हिनोतिया जलाशय, व बेरखेड़ी जोरावर बांध व नहर निर्माण के लिए बुलाया गया टेंडर शामिल है।

इसके अलावा दतिया जिले के उन्नाव स्टाप डैम कम काजवे, पाली स्टाप डैम कम काजवे, कुमहर्रा बैराज, गुडा स्टाप डैम कम काजवे, डांडा स्टाप डैम कम काजवे, मुरैना जिले का सिहोरी स्टाप डैम कम काजवे, राजगढ़ जिले का पार्वती योजना अंतर्गत शाका श्यामजी प्रोटेक्शन बंद का निर्माण और रीवा जिले का गंगोत्री सिंचाई कालोनी समान रीवा के आवासीय भवनों के मरम्मत कार्य संबंधी टेंडर भी निरस्त किए गए हैं।

साथ ही सागर जिले के परकुल मध्यम सिंचाई परियोजना आंतर्गत गोरैया माइनर का काम, बरोदा जलाशय, शिवपुरी जिले का करैरा स्टाप डैम और बैतूल जिले का घाट पिपरिया लघु स्टोरेज जलाशय के शेष निर्माण के लिए बुलाए गए टेंडर को भी निरस्त किया गया है।