12वीं की सिर्फ प्रमुख विषयों की परीक्षा करवा सकता है CBSE 

नई दिल्ली
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं बोर्ड की परीक्षा इस साल आयोजित होगी या नहीं, इसको लेकर रविवार (23 मई) सुबह 11 बजे शिक्षा मंत्रालय की बड़ी बैठक होने वाली है। ये आज सुबह 11 बजे वर्चुअली ऑनलाइन होगी। इस बैठक की अध्यक्षता रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे और इसमें शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी शामिल होंगी। इसके अलावा सभी राज्‍यों के श‍िक्षा मंत्री व सचीव भी शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्टों ने शनिवार (22 मई) को दावा किया कि सीबीएसई बोर्ड 12वीं के लिए सिर्फ प्रमुख विषयों की परीक्षा आयोजित करवा सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएसई ने प्रमुख विषयों के लिए कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय को दो विकल्प प्रस्तावित किए हैं। सीबीएसई के इन प्रस्तावों पर ही रविवार को राज्य के शिक्षा मंत्रियों और राज्य के शिक्षा सचिवों की बैठक में चर्चा करेगी। अपडेट के अनुसार, सीबीएसई आम तौर पर कक्षा 12 के छात्रों को 174 विषयों की परीक्षा लेता है। जिनमें से 20 विषयों को प्रमुख माना जाता है और इन विषयों में भौतिकी (फीजिक्स), रसायन विज्ञान (केमेस्ट्री), गणित, जीव विज्ञान (बॉयलॉजी), इतिहास, राजनीति विज्ञान (पॉलिटिक्ल साइंस), व्यावसायिक अध्ययन (बिजनेस स्टडी), अकाउंटेंसी, भूगोल, अर्थशास्त्र (इकोनॉमिक्स) और अंग्रेजी शामिल हैं। सीबीएसई का एक छात्र कम से कम 5 विषय और अधिकतम 6 विषय ले सकता है। इन कुल विषयों में से आमतौर पर 4 प्रमुख विषय होते हैं।