1 जून से बदल जाएंगे ये नियम, बैंक से लेकर सोना खरीदने तक

नई दिल्ली
मई का महीना अपने अंतिम हफ्ते में हैं। नए महीने के शुरुआत के साथ ही कई बदलाव हो जाएंगे। बैंक से लेकर सोना खरीदने तक के नियम जून महीने में बदल जाएंगे। एलपीजी सिलेंडर के दामों से लेकर इनकम टैक्स के नियमों में बदलाव हो जाएगा। ऐसे में इन बदलावों का असर आपकी जेब पर होने वाला है तो इनके बारे में आपको जानकारी भी रखनी चाहिए। आइए आपको उन नियमों के बारे में विस्तार से बताएं, जो जून महीने में बदल जाएंगे।
 
1 जून से आपके आसपास कई नियमों में बदलाव हो जाएगा। इन बदलावों में बैंक के पेमेंट से लेकर आईएफएससी कोड तक, एलपीजी के दाम से लेकर इनकम टैक्स रिटर्न के नियम में बदलाव होने जा रहा है। ऐसे में इन नियमों की जानकारी के अभाव होने पर आपको नुकसान हो सकता है। वहीं सरकार ने 1 जून से सोने की खरीदारी के लिए अनिवार्य होलमर्किंग के नियम में थोड़ी राहत देते हुए इसे 1 जून के बजाए 15 जून तक बढ़ा दिया है।
 
बैंक ऑफ बड़ौदा के खाताधारकों के लिए 1 जून से ये नियम बदल जाएगा। बैंक 1 जून से पॉजिटव पे कंफर्मेशन लागू करने जा रहा है, जिसक तहत चेक पेमेंट के नियमों में बदलाव किया जागा। इस नियम के लागू होने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के खाताधारकों को 50000 रुपए से अधिक के चेक के भुगतान करने पर ग्राहकों को बेनिफिशरी , चेक अमाउंट, तारीख आदि की जानकारी पहले से बैंक को देनी होगी। वहीं बैंक इस जानकारी को क्रॉस चेक करने के लिए चेक इश्यू करने वाले ग्राहक से कंफर्म कर सकता है। ऐसा करने से चेक संबंधी फ्रॉड को रोका जा सकेगा।
 
जून महीने में सोना खरीदने के नियम में बदलाव होने जा रहा है। पहले ये बदलाव 1 जून से होने वाला था, जिसे अब बढ़ाकर 15 जून कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के कारण गोल्ड की खरीदारी के लिए अनिवार्य हॉलमार्किंग की समय सीमा को अब बढ़ाकर 15 जून कर दिया है।