होम लोन हितग्रहियों को राहत पहुंचाने आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

रायपुर
 पिछले माह 5 अप्रैल से छत्तीसगढ़ सहित राजधानी रायपुर में लॉकडाउन लगा हुआ है इस कारण आम जनजीवन पूरी तरह से बंद हो गया है। वहीं दूसरी ओर बैंक होम लोन लेने वाले लोगों से वसूली करने में जुटे हुए हैं। आम आदमी पार्टी आज राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से मिलकर होम लोन लेने वाले हितग्राहियों को राहत पहुंचाने ज्ञापन सौंपा।

आप नेत्री प्रियंका मिश्रा ने सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से कहा कि लॉकडाउन के कारण पिछले 1 महीने से आम लोग बाहर नहीं जा पा रहे हैं। कई लोगों की तो नौकरियां चली गई है। इसमें लोग जीवन जीने के लिए राशन का इंतजाम करें या मकान के लिए बैंक से लिए होम लोन की किस्तें भरें। आम जनता के हित में कार्य करते हुए होम लोन में हितग्राहियों को कुछ सहायता प्रदान करें। मिडिल क्लास परिवार का रोजगार खत्म हो गया है, घर में लोग बीमार पड़े हैं और बीमारी का इलाज नहीं करा पा रहे हैं ऊपर से बैंक का नोटिस आ रहा है। इस तरह एक मध्यमवर्गीय परिवार कैसे अपना जीवन यापन करेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से नंदकुमार, नरेश, शांतनु, योगेंद्र सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।