रायपुर। खास रिपोर्ट
छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर में एक सरकारी कार का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। कार पर शासकीय कार्य छग शासन का टैग लगा हुआ है। सड़क किनारे खड़ी कार में अश्लील कार्य चल रहा है। इसका वीडियो कुछ युवाओं द्वारा बनाया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद शासन प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। अभी इस मामले में अधिकारि मुक बधीर बन गये है।
इस वीडियो में एक व्यक्ति और महिला कार के भीतर संबंध बना रहे थे। दोनों ही अधेड़ उम्र के शासकीय कर्मचारी लग रहे हैं। एक स्थानीय युवक ने अपने मोबाइल में विडीयों बना कर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सरकारी गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी कर अश्लील कार्य कर रहे हैं। उन्हें किसी का भय नहीं है। कार को हिलता देख एक युवक ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । यह वीडियो नवा रायपुर के पास का है।
गाड़ी नंबर के आधार पर मालिक की पहचान हो गई है। साथ ही गाड़ी पर शासकीय कार्य पर लिखा गया पर्ची लगा है। सरकारी कार्य में लगने वाली कार के अंदर चल रहे अश्लील विडियो की वजह से कई तरह की चर्चाएं हैं। यह गाड़ी प्रदेश के एक सरकारी अफसर के लिए इस्तेमाल की जाती है। गाड़ी को किराए की बतायी जा रही है।
क्या है कानून विधान
अगर आप अपनी प्रेमिका या प्रेमी को सार्वजनिक स्थान पर किस करते हैं, तो आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है. भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 294 में प्रावधान किया गया है कि यदि कोई पुरुष या महिला किसी को सार्वजनिक पर किसी भी तरह का अश्लील कार्य करता है, तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर सकती है. हालांकि कानून में अश्लील की कोई स्पष्ट परिभाषा नहीं दी गई है. इसके चलते पुलिस अक्सर इस कानून का दुरुपयोग करती है.
इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन, बाजार, स्कूल या फिर किसी भी सार्वजनिक स्थल पर अपनी प्रेमिका या अपने प्रेमी या फिर अपने पति या पत्नी को किस करते हैं, तो पुलिस इसको अश्लील बताकर आपको गिरफ्तार कर सकती है. ऐसे मामले में पुलिस को आईपीसी की धारा 294 के तहत अधिकार दिया गया है ।
भारतीय दंड संहिता की धारा 337 के अनुसार, किसी व्यक्ति ने उतावलेपन या उपेक्षा पूर्वक अपने किसी कार्य द्वारा, मानव जीवन या किसी की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरा पहुंचाने का काम किया हो। ऐसी गतिविधि के कारण करीब छह माह तक का कारावास या आर्थिक दंड मिल सकता है, या दोनों से दंडित किया जा सकता है।