हिमाचल चुनाव : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खराब बस को लगाया धक्का

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में व्यस्त केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में अनुराग ठाकुर एक हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस को धक्का लगाते दिख रहे हैं. 52 सेकंड के वीडियो के आखिर में लोग केंद्रीय मंत्री को बधाई देते नजर आ रहे हैं.

दरसअल हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार कर लौटने के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का काफिला बिलासपुर में एक हाईवे में फंस गया. गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. इसी बीच ठाकुर ने देखा कि एचआरटीसी की बस को कुछ लोग धक्का लगा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने भी लोगों का साथ देने का फैसला किया और अपनी गाड़ी से निचे उतर गये. सभी को कोशिश से खराब बस को किनारे किया गया. अनुराग ठाकुर ने इस काम से वहां मौजूद सभी लोग खुश हो गये और उन्हें बधाई देने लगे.