हितग्राहियों को गुणवत्तापूर्ण राशन का वितरण हो सुनिश्चित – मंत्री पटेल

भोपाल
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास एवं छिंदवाड़ा और खरगोन के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने दोनों जिलों के अधिकारियों से अलग-अलग समय में 7 अगस्त को प्रदेश के साथ जिलों में मनाये जाने वाले अन्न उत्सव की तैयारियों की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिले के सभी पात्र परिवारों को नियमित राशन के साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंर्तगत मिलने वाले राशन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये।

मंत्री पटेल ने दोनो जिलों के अधिकारियों से अन्न उत्सव में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी और सभी नोडल अधिकारी निगरानी समितियों के माध्यम से प्रत्येक उचित मूल्य दुकान से गुणवत्तापूर्ण राशन का ही वितरण कराया जाना सुनिश्चित करायें। लापरवाही करने वाले संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाये। प्रत्येक जरूरतमंद और पात्र परिवार को पात्रतानुरूप शत-प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित किया जाये।

प्रभारी मंत्री पटेल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंर्तगत राशन वितरण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला प्रशासन की पूरी टीम की सराहना की और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ भी दीं।