भोपाल
नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने कहा कि अगर हम चाहते हैं कि अगली पीढ़ी एक ऐसी दुनिया में रहे, जो बेरोजगारी, सामाजिक अन्याय और पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त हो तो खेल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। खेल अपने आप में एक बड़ी शक्ति है। प्रो. यूनुस मंगलवार को अभिनव बिन्द्रा फाउण्डेशन द्वारा आयोजित फायर साइड चैट में 'हाऊ स्पोर्ट्स केन चेंज द वर्ल्ड'' विषय पर संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया भी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुईं।
खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने प्रो. यूनुस से उन खिलाड़ियों के भविष्य को सँवारने पर चर्चा की, जो मैडल विजेता नहीं हैं। प्रो. यूनुस ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल प्रशिक्षण के साथ ही उन्हें उद्यमिता के लिये भी तैयार करें। सोशल बैंकिंग मॉडल पर काम करें। खेल और खिलाड़ियों को सोशल कॉज के लिये चुनें। खेल लोगों को मानसिक तौर पर नियंत्रित करने की क्षमता रखता है।
इस अवसर पर अभिनव बिन्द्रा फाउण्डेशन के सीईओ अभिनव बिन्द्रा, गो-स्पोर्ट्स फाउण्डेशन के नंदन कामत, आरपीजी ग्रुप के चेयरमेन श्री हर्ष गोयनका, तथा उड़ीसा के खेल सचिव विशाल देव भी उपस्थित थे।