हाईकोर्ट में 14 जुलाई से खुली अदालत में भी सुनवाई, गाइडलाइन जारी

 प्रयागराज 
इलाहाबाद हाईकोर्ट में 14 जुलाई से खुली अदालत में सुनवाई शुरू होने जा रही है। हाईकोर्ट बार के महासचिव प्रभाशंकर मिश्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने इसका आदेश कर दिया है। महानिबंधक शुक्रवार को इस संदर्भ में गाइडलाइन जारी कर देंगे।

महासचिव प्रभाशंकर मिश्र ने बताया कि पिछले दिनों हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एमएन भंडारी ने वकीलों की इस मांग को लेकर आश्वस्त भी किया था। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन तीन दिन से इसके लिए प्रयासरत था। गुरुवार को वकीलों की मांग पूरी करने का आदेश हो गया।

गौरतलब है कि हाईकोर्ट में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद से मुकदमों की वर्चुअल सुनवाई चल रही है। सुनवाई का लिंक न मिल पाने के कारण वकीलों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसके लिए वकीलों ने खुली अदालत में सुनवाई की मांग को लेकर कई दिन प्रदर्शन किया। सुनीता शर्मा ने खुली अदालत में सुनवाई शुरू करने की मांग में जनहित याचिका की है।