बिलासपुर
कोरोना महामारी के चलते फरवरी माह से जमानत प्रकरणों की सुनवाई काफी धीमी थी लेकिन सोमवार से उसमें तेजी आ जाएगी क्योंकि कार्य वाहक मुख्य न्यायाधीश प्रशांत मिश्रा खुदजमानत प्रकरणों की करेंगे और उनके साथ जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस पीपी साहू भी माहवार प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। पिछले पांच माह से जमानत के प्रकरणों की सुनवाई नहीं हो पाई है इसलिए इसे गंभीरता से लेते हुए कार्य वाहक मुख्य न्यायाधीश ने नई व्यवस्था बनाई है। जमानत प्रकरणों के लिए नया रोस्टर सोमवार से लागू होगा।
हाई कोर्ट में पिछले फरवरी माह से धारा 438 व 439 के तहत प्रस्तुत जमानत प्रकरणों की सुनवाई धीमी गति से चल रहा था इसलिए पांच माह से 500 से अधिक प्रकरण लंबित है। इस अव्यवस्था को कार्य वाहक मुख्य न्यायाधीश प्रशांत मिश्रा ने गंभीरता से लिया और उन्होंने पूर्व में जारी रोस्टर में आंशिक फेरबदल किया है। नए रोस्टर के अनुसार महीने के हिसाब से लंबित जमानत प्रकरणों की सुनवाई करने की व्यवस्था बनाई गई है। नए रोस्टर के मुताबिक युगलपीठ में प्रकरणों की सुनवाई करने के बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मिश्रा खुद अप्रैल माह के लंबित जमानत प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। इसी तरह मार्च माह के लंबित जमानत प्रकरणों की सुनवाई जस्टिस गौतम भादुड़ी करेंगे। जबकि, फरवरी माह के लंबित जमानत प्रकरणों की सुनवाई जस्टिस पीपी साहू करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि नया रोस्टर लागू होने के बाद जमानत प्रकरणों की सुनवाई में तेजी आएगी और इससे पक्षकारों के साथ ही वकीलों को भी राहत मिलेगी।