हाइ स्कूल परीक्षा परिणाम से नाखुश बच्चे , एक अगस्त से करे आवेदन

 भोपाल
माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) ने दसवीं का रिजल्ट बुधवार को जारी के बाद अब विद्यार्थियों की विभिन्न् समस्याओं के निराकरण के लिए नई व्यवस्था जारी की है। परीक्षा परिणाम के संबंध में समस्याओं के निराकरण के लिए विद्यार्थी माशिम की ई-मेल आइडी mpbse@mp.nic.in पर पत्र भेज सकते हैं। यदि किसी विद्यार्थी को अंकों के संबंध में शिकायत है तो वे एमपी आनलाइन पोर्टल पर बनाए गए विशेष साफ्टवेयर के माध्यम से अपना अनुक्रमांक एवं आवेदन क्रमांक अंकित कर, मूल अंक के बाद स्कूल के औसत अंक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

यदि परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट हैं या जिनका परीक्षा परिणाम अनुपस्थित दर्शाते हुए घोषित किया गया है तो वे विद्यार्थी सितंबर में आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। ऐसे विद्यार्थियों को 1 से 10 अगस्त के बीच एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीयन कराना होगा। ऐसे विद्यार्थियों का परीक्षा के आधार पर तैयार परिणाम ही अंतिम मान्य किया जाएगा।

शुल्क जमा कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं

ऐसे विद्यार्थियों के आवेदन (जिनमें केवल प्रवेश सूची में नाम दर्ज है, लेकिन परीक्षा फार्म नहीं भरा गया है एवं शुल्क भी जमा नहीं की गई है या परीक्षा फार्म भरा गया है, लेकिन शुल्क जमा नहीं है) परीक्षा निरस्त करने सबंधी आदेश जारी करने की तिथि के बाद प्राप्त हुए हैं ।(हाई स्कूल के लिए 14 मई और हायर सेकंडरी के लिए दो जून के बाद) ऐसे विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म भरवाकर शुल्क जमाकर आगामी होने वाली परीक्षाओं में शामिल होने का अवसर प्रदान किया जाएगा। ऐसे विद्यार्थी जिनका नाम ऑनलाइन सूची में दर्ज है, उन्हें परीक्षा में शामिल होने के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से 1 अगस्त से 10 अगस्त के बीच परीक्षा फार्म भरना एवं सामान्य परीक्षा शुल्क 900 रुपये जमा करना अनिवार्य होगा।