हर रविवार को होगा डेंगू पर वार 10 जुलाई से शुरू होगा महाअभियान

Be Secure from Dengue mosquitoes

Dengue
Be Secure from Dengue mosquitoes
रायपुर,

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम के लिए हर रविवार, डेंगू पर वार महाअभियान की शुरुआत 10 जुलाई की जा रही है। इस महा अभियान का उद्देश्य डेंगू और मलेरिया के मच्छरों के पनपने वाले स्थान पर साफ सफाई अभियान चलाकर लोगों को मलेरिया एवं डेंगू के खतरे से सुरक्षित करना साथ ही जन जागरूकता पहुंचाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विमल किशोर राय ने बताया: ‘’ जिले में 10 जुलाई से डेंगू एवं मलेरिया के खिलाफ महाअभियान शुरू होने जा रहा है। इस महाअभियान को “हर रविवार, डेंगू पर वार, दस सप्ताह, दस बजे, दस मिनट।”की थीम पर चलाया जायेगा। डेंगू के खिलाफ इस महाअभियान की शुरुआत रामनगर क्षेत्र से की जायेगी। विगत वर्ष रामनगर क्षेत्र में ही सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज मिले थे। महाअभियान को सफल बनाने में सभी मितानिन की सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी ।“

आगे उन्होंने कहा, “मलेरिया एवं डेंगू से निपटने के लिए इस वर्ष भी जन समुदाय एवं मितानिन की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। इस बार 10 जुलाई को सभी वार्डों में इस अभियान की शुरुआत की जायेगी। इसके लिए सभी मितानिन को नज़दीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से टेमीफाज लार्विसाइडल दवा का घोल प्रदान किया जाएगा ताकि अगले रविवार से कूलर वगैरह की सफाई के समय उसका उपयोग किया सके।“
लोग क्या करें

कूलर एवं अन्य जगहों पर एकत्र हुए पानी को बदलते रहें क्योंकि डेंगू का मच्छर साफ स्थिर पानी में पनपता है। बर्तन, कूलर, एसी, टायर, फूलदान में जमा पानी को हर हफ्ते खाली करें या पानी बदल दें। जमा हुए पानी में जले मोबिल ऑयल की कुछ बूंदें डालें, जिससे पानी पर छोटी परत बन जाए। पानी की टंकी को हमेशा ढक्कन से ढक कर रखें। इन छोटे छोटे उपायों से डेंगू को खत्म किया जा सकता है।