हर जरूरतमंद के लिए उपयोगी हो,आश्रय स्थल – सुयोग्य मिश्रा

रायपुर
  •  राज्य स्तरीय आश्रय स्थल निगरानी समिति की बैठक संपन्न

दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के शहरी बेघरों के लिये आश्रय स्थल योजना अंतर्गत गठित राज्य स्तरीय आश्रय स्थल निगरानी समिति की आठवीं बैठक समिति के अध्यक्ष सुयोग्य कुमार मिश्रा की उपस्थिति में न्यू सर्किट हाऊस, रायपुर में आयोजित हुई। बैठक में समिति द्वारा शहरी बेघरों की वास्तविक ऑकड़े प्राप्त करने समस्त नगर पालिक निगम को पुनः सर्वेक्षण करने और इसके आधार पर आश्रय स्थल की क्षमता निर्धारण के लिए प्रस्ताव तैयार करने कहा गया।

बैठक में समिति के सदस्य  संदीप शर्मा, नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त रोहित व्यास, नगर पालिक निगम बिलासपुर के आयुक्त कुणाल दुदावत रायपुर नगर पालिक निगम उपायुक्त अभिषेक अग्रवाल, शहरी विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौमिल रंजन चौबे, अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष टिकरिहा, उपमुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेंद्र कुमार दोहरे, परियोजना अधिकारी श्रीमती जागृति साहू उपस्थित थे।

बैठक में  समिति द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों के परिपालन में की गई कार्यवाही से अवगत कराया गया। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत राज्य में 51 आश्रय स्थल स्वीकृत हैं, जिनमें से 45 आश्रय स्थल वर्तमान में संचालित है एवं 1 आश्रय स्थलों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं।

समिति के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त मुख्य सचिव मिश्रा ने कहा कि बेघरों के लिए बनने वाले आश्रय स्थल हर जरूरतमंद के लिए उपयोगी हो।इसका लाभ सभी शहरी बेघरों को मिल सके। इसके लिए आश्रय भवन के स्थल चयन में नगरीय निकाय विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, अस्पताल, श्रमिक वर्ग के आवाजाही के क्षेत्रों में आश्रय स्थल के संबंध में सूचना पट्टिका लगाने के साथ -साथ यहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी से जन सामान्य को अवगत कराने कहा।

उन्होंने सुझाव दिया कि समस्त नगर पालिक निगम शहरी बेघरों के वास्तविक संख्या के आंकलन हेतु पुनः सर्वेक्षण करें। प्राप्त आंकड़ों के आधार पर कार्ययोजना तैयार किया जाए। नगरीय निकाय संचालित आश्रय स्थल को आत्मनिर्भर तथा स्व- संचालित बनाने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही करें। सीएसआर,डीएमएफ मद तथा निराश्रित निधि से आश्रय स्थलों के संचालन हेतु प्रयास किये जाए, जिससे इस योजना का बेहतर क्रियान्वयन हो सके।

इसी तरह बैठक में राज्य शहरी विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौमिल रंजन चौबे ने बताया कि रायपुर में अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड के समीप, बीरगांव में बंजारी मंदिर के पास, बड़ी बचेली में बस स्टैण्ड के पास आश्रय स्थल भवन का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है।

इन सभी आश्रय स्थल को शीघ्र ही शुरू किए जाने हेतु सुझाव दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि खैरागढ़ में आश्रय स्थल भवन निर्माणाधीन है। भांटापारा में बस स्टैण्ड के पास एवं रतनपुर में नगर पालिका परिषद कार्यालय के समीप आश्रय स्थल भवन के निर्माण हेतु निविदा की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। बैठक में नगर पालिका परिषद भाटापारा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अजय बहादुर सिंग, नगर पालिका परिषद रतनपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनीष वारे उपस्थित रहें।