हरियाली अमावस्या पर डंग के नेतृत्व में 20 हजार पौधरोपण का अभियान शुरू

भोपाल
पर्यावरण एवं बड़वानी जिले के प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग ने हरियाली अमावस्या के अवसर पर बड़वानी की आशा ग्राम पहाड़ी पर अंकुर अभियान के तहत 20 हजार पौधरोपण के अभियान का शुभारंभ किया। डंग ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि आशा ग्राम की विशाल पहाड़ी को पर्यावरण पाठशाला के रूप में विकसित करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। यह योजना प्रदेश के अन्य जिलों के लिये आदर्श एवं प्रादर्श बनेगी। सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।

विशाल हनुमान और आदि योगी की प्रतिमाओं के समक्ष होगी वृहद हरियाली
पर्यावरण मंत्री ने बताया कि आशा ग्राम पहाड़ी पर 20 हजार से अधिक पौधों का रोपण कर उन्हें शत-प्रतिशत सुरक्षित रखने के लिये तार फैंसिंग के साथ ड्रिप इरीगेशन की व्यवस्था की जा रही है। पहाड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित किया जा रहा है। पूर्व से स्थापित 55 फीट की विशाल पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा के आसपास सुंदर बागीचा विकसित किया जायेगा। यहाँ प्राकृतिक रूप से स्थित गुफा को गोवर्धन पर्वत का आकार देने, आदि योगी की विशाल प्रतिमा स्थापित करने और "सेव-द-अर्थ" प्रतीक चिन्ह निर्माण जैसी गतिविधियों में तेजी से काम जारी है।

हरियाली के बीच होगा ध्यान केन्द्र, प्ले ज़ोन
पहाड़ी पर सहज योग ध्यान केन्द्र, बच्चों का प्ले ज़ोन और ओपन जिम का निर्माण भी प्रारंभ किया गया है। जिला प्रशासन और आम नागरिकों के सहयोग से किया जा रहा वृहद पौधरोपण कुछ ही सालों में साकार रूप ले लेगा। इससे क्षेत्र का पर्यटन वैभव बढ़ने के साथ ही ऑक्सीजन भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होगी।