हरियर राजनांदगांव के लिये प्रतिदिन पौधरोपण

राजनांदगांव। वृक्षारोपण महा अभियान को सफल बनाने एवं हरियर राजनांदगांव की परिकल्पना को सकार बनाने नगर निगम द्वारा शहर में वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी कडी में आज ठा.प्यारेलाल सिंह नगर पालिक निगम उ.मा.शाला में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने अशोक के पौधे लगाकर पौध रोपण किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, शिक्षा विभाग के प्रभारी सदस्य श्री राजा तिवारी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रभारी सदस्य श्री संतोष पिल्ले, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री गणेश पवार, पार्षद श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री जयनारायण सिंह, प्राचार्य भूषण लाल साव ने भी वृक्षारोपण के तहत स्कूल परिसर में अशोक के 10 पौधे लगाये।