हरिद्वार पहुंचे कांवड़ियों को किया जाएगा क्वारंटीन, बॉर्डर पर रहेंगे गंगा जल के टैंकर 

देहरादून
कांवड़ यात्रा पर रोक के बावजूद यदि कांवड़िए हरिद्वार में प्रवेश करने में सफल हुए तो उन्हें पकड़ कर क्वारंटीन किया जाएगा। इस बीच पुलिस ने हरिद्वार सहित आसपास के बाजारों में कांवड़ संबंधित सामान बेचने पर भी रोक लगा दी है। सरकार की तरफ से कांवड़ यात्रा पर रोक के बाद पुलिस तैयारियों को परखने के लिए डीजीपी अशोक कुमार ने  सभी जिला प्रभारियों के साथ विचार विमर्श किया। 

डीजीपी ने कहा कि अगर कोई कांवड़िया हरिद्वार में प्रवेश करता है तो उसे क्वारंटीन किया जाएगा। उन्होंने एसएसपी हरिद्वार को इसके लिए जिलाधिकारी हरिद्वार के सहयोग से जगह तय करने को कहा। इस दौरान विशेष रूप से हरिद्वार, देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले में कांवड़ इंफोर्समेंट टीम का गठन किया जाएगा, जो पेट्रोलिंग करते हुए कानून व्यवस्था पर नजर रखेगी। 

डीजीपी ने कहा कि यदि कांवड़िए ट्रेन से आते हैं तो उन्हें हरिद्वार से पहले के स्टेशन पर उतारकर वापस भेजा जाएगा। डीजीपी ने आईजी कानून व्यवस्था को हरिद्वार के बॉर्डर पर स्थित थानों पर व्यवस्था बनाने के लिए अन्य राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। यदि दूसरे राज्यों की पुलिस टैंकर के जरिए गंगाजल ले जाने का प्रस्ताव देती है तो इस पर विचार कर लिया जाए।

कोविड रिपोर्ट निगेटिव होने पर भी नहीं मिलेगी एंट्री
वहीं, एसएसपी हरिद्वार का यह भी कहना है कि मेला अवधि के दौरान कांवड़िया और हरिद्वार आने वाले यात्रियों को चिह्नित करना एक बड़ी चुनौती है. इसके लिए पुलिस द्वारा रणनीति तैयार की गई है. मेला अवधि के दौरान आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाने पर भी कांवड़ियों के जिले के में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. आदेशों का उल्लंघन करने वाले यात्रियों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा. इसके लिए हरिद्वार जिलाधिकारी से वार्ता कर एक क्वारंटाइन सेंटर बनाया जाएगा. वहीं, उल्लंघन करने वाले श्रद्धालुओं पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.

कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित, एसएसपी हरिद्वार ने एडवाइजरी जारी की है

1. वैश्‍विक महामारी कोविड-19 के दृष्‍टिग कांवड़ मेला 2021 को प्रतिबंधित किया गया है. आप सभी शिवभक्‍तों से अनुरोध है कि इस वर्ष पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए जल भरने हरिद्वार न पहुंचे.

2. कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार जनपद की सभी सीमाएं सील रहेंगी. कोरोना के दृष्‍ट‍िगत कांवड मेले में प्रतिभाग करने की अनुमति नहीं हैं.

3. बाहरी प्रदेश से यदि कोई व्‍यक्ति हरिद्वार जनपद पहुंचा तो नियमानुसार 14 दिन का अनिवार्य इंस्‍टीट्यूशनल क्‍वारंटीन किए जाने का प्रावधान है.

4. जनपद में प्रवेश करने का प्रयास करने पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्‍त किया जाएगा.

5. नियमों का उल्‍लंघन करने पर हरिद्वार पुलिस द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

कोविड-19 महामारी के चलते उत्तराखंड सरकार ने दो दिन पहले कांवड़ यात्रा स्थगित की थी

बता दें कि कुंभ में हुई फजीहत से सीख लेते हुए उत्तराखंड सरकार ने बीते मंगलवार को कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया था. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की यहां राज्य सचिवालय में कांवड़ यात्रा के संबंध में हुई एक बैठक में यह निर्णय किया गया था.