हरिद्वार
कोरोना वायरस महामारी के बीच उत्तराखंड की धार्मिक नगरी हरिद्वार में एक अप्रैल से कुंभ मेले का शुभारंभ हो गया है। गुरुवार को कुंभ मेले के पहले दिन बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए कोरोना वायरस की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया हुआ है। इसके अलावा मेले में कोरोना वायरस गाइडलाइन का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कोरोना वायरस महामारी के खतरे को देखते हुए हरिद्वार कुंभ मेले में रखा जा रहा है कोरोना गाइडलाइन का ध्यान, पाबंदियों को लेकर संतों में नाराजगी। उत्तराखंड की धार्मिक नगर हरिद्वार में 1 अप्रैल से कुंभ मेले का शुभारंभ, मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए कोरोना वायरस की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य।