रायपुर,
हर संभव फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क योग एवं जुंबा प्रशिक्षण अभियान विद्यापति गार्डन सेक्टर 1 डीडी नगर में संचालित किया जा रहा है जिसमें स्थानीय महिलाओं का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है पुष्पलता त्रिपाठी अध्यक्ष ने बताया यह प्रशिक्षण 21 मई से शुरू होकर 21 जून 2022 को समाप्त किया जाएगा |
समर कैंप का उद्देश्य महिलाओं में स्वास्थ्य एवं योग के प्रति जागरूक करना एवं महिलाओं को प्रेरित करने के साथ-साथ एकत्रित सामूहिक रुप से जुंबा प्रशिक्षण हमारे दैनिक जीवन में नियमित योग अत्यंत आवश्यक है! इस अभियान में पुष्पलता त्रिपाठी, अर्चना वोरा, रितु पांडे, निशा पांडे, रुक्मणी वर्मा, मनीषा दीवान, कृष्णा राय, सीमा देव, पूनम शुक्ला, किरण शुक्ला, प्रतिमा साहू, कुंती पांडे, हर्षा चौहान, लता जैन, मीनू राजपूत, रिंकू देवी, रमा शुक्ला, नियमित रूप से योगाभ्यास एवं जुंबा प्रशिक्षण खुशी शुक्ला जीके द्वारा दिया जा रहा है इसके अलावा अन्य स्थानीय महिलाओं के सहयोग से स्वास्थ्य अभियान का समापन किया जाएगा |