हरसंभव भजन मंडली ने कोरोना महामारी को दूर करने के लिए प्रार्थना की

हरसंभव भजन मंडली के द्वारा 9 जुलाई दिन शुक्रवार को  ग्रीन अर्थ सिटी अमलेश्वर में भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया , कार्यक्रम में उपस्थित पुष्पलता त्रिपाठी , आभा वर्मा , बिंदु छोकरा प्रीति मिश्रा , मनोरमा बाजपेई , स्वाति पांडे , रेशम द्विवेदी , जमुना पांडे , आराध्या मिश्रा , आध्या मिश्रा सहित कई सखियों के साथ मिलकर भक्ति पूर्वक कोरोना महामारी को दूर करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया