हरसंभव फाऊंडेशन की महिलाओं ने किया तिजहारीन को साड़ी वितरण

रायपुर ।। हरसंभव के फाउंडेशन प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी अति जरूरतमंद श्रमिक महिला घरेलू कार्य में सहायिका बाई को भिक्षुक माताओं को तीजा के अवसर पर ऐसे लोग जो अपने मायके नहीं पहुंच पाते,तीज पर्व पर खुशियां नहीं मना पाते उन महिलाओं को तीजा पर्व के अवसर पर निशुल्क साड़ी एवं सुहाग सामग्री खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया , सभी के चेहरे में काफी प्रसन्नता एवं खुशी थी हम सभी ने अपनी समर्थ अनुसार सुहाग सामग्री एवं अन्य खाद्य पदार्थ देकर तीज उत्सव मनाया जिसमे पुष्पलता त्रिपाठी (अध्यक्ष) कल्पना शुक्ला रमा शर्मा दीदी भारती शर्मा बबली गर्ग कविता मिश्रा पिंकी सोनी सुमन त्रिपाठी सोनल राजेश शर्मा सानू मिश्रा राधा रानी श्रीवास मनोरमा बाजपेई आप सभी के सहयोग से यह कार्य संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here