हरसंभव फाऊंडेशन एवं दिशा कॉलेज रायपुर NSS के संयुक्त तत्वाधान में प्री दिवाली उत्सव मनाया गया 

रायपुर ।। हरसंभव फाऊंडेशन के अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी संस्था के सदस्यों ने एवं दिशा कॉलेज रायपुर ने साथ मिलकर श्रवण बधिर,दिव्यांग बच्चों के साथ फ्री दिवाली उत्सव मनाया गया बच्चों को स्वल्पाहार, एवं कुछ बच्चों को नये वस्त्र वितरण, बच्चों के हाथों से बनाए गए स्वनिर्मित दिए खरीद कर दिए जलाकर बच्चों के साथ दिवाली उत्सव मनाया इस कार्यक्रम में हरसंभव फाऊंडेशन एवं दिशा कॉलेज रायपुर NSS की प्रमुख डॉ. कमलजीत कौर प्रगति मैम नीलू वर्मा तृप्ति सक्सेना निशु झा वर्षा जैन जी डा. प्रीती उपाध्याय एवं दिशा कॉलेज के बच्चों ने सम्मलित हुए पदमा शर्मा जी ने सभी को सांकेतिक भाषा एवं संकेत से संवाद के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी । सभी बच्चों को दीपावली की बधाई दी और जीवन में समाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here