रायपुर,
मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विकास उपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती संजना उपाध्याय के करकमलों से
हरसंभव फाउंडेशन रायपुर (छ. ग.)के द्वारा गुरुपर्व महोत्सव 5 सितंबर को महिला शिक्षकों को सम्मानित किया , हरसंभव फाउंडेशन की अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी ने बताया डीडी नगर क्षेत्र से लगभग सभी महिला शिक्षकों को आमंत्रित एवं सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन, गणेश पूजा अतिथि स्वागत साथ में सभी शिक्षकों का तिलक और पुष्पा के साथ संस्था के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सर्वपल्ली डॉ. राधा कृष्णन को याद करते हुए उनके जन्मदिन के पावन अवसर पर समस्त शिक्षको का सम्मान मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में गुरुजनों के साथ-साथ उनके परिजन एवं अन्य लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सराहा एवं सफल बनाया हरसंभव फाउंडेशन से अर्चना वोरा, महासचिव विकास तिवारी, युवा महासचिव आरती दुबे, मनोरमा बाजपेई, आयुषी तिवारी, नीता तंखिवाले, प्रीति मिश्रा, अमृता शेष, स्मिता राऊत, कविता शेष, रागिनी गोगिया, मंजू मिश्रा,, रागिनी सिंह, रीना पटनायक, सौरभ त्रिपाठी, स्मिता बाजपेई,सुव्रत राय, सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्य सम्मिलित रहें।
इस कार्यक्रम के दौरान यह बताया गया कि शिक्षा और शिक्षक की जरूरत समाज को हमेशा है और इस प्रकार सम्मान करके सब के मनोबल को बढ़ाया गया, एक उन्नत समाज में शिक्षा की भूमिका में शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान होता है उसको हरसंभव फाउंडेशन में आगे लाया कोरोना काल में भी सीख करके ऑनलाइन के माध्यम से शिक्षकों ने शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया हरसंभव फाऊंडेशन उन सभी शिक्षकों को सम्मानित किए और अत्यंत सराहनीय कार्य किए। अंत में संस्था की अध्यक्षा पुष्पलता त्रिपाठी के द्वारा समस्त आगंतुकों को बहुमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त की गई ।