हरसंभव फाउंडेशन ने मनाया नववर्ष 2023

रायपुर,

हरसंभव फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने  नव वर्ष के आगमन के अवसर पर केक काटकर आपस में एक दूसरे को बधाई देकर मजेदार गेम खेलकर गेम विजेताओं को पुरस्कृत करके एवं गरमा गरम स्वल्पाहार चाय कॉफी मिठाई खाकर खिलाकर नव वर्ष 2023 की शुरुआत में आनंद खुशहाली भरे माहौल में मनाया, एवम अपनी एकता का परिचय दिए, आपस में मिलजुल कर बहुत से कार्य हम आसानी से कर लेते है। सबको एक सूत्र में बंधने वाली हमारी अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी डॉ प्रीति उपाध्याय आरती पंजवानी ममता गुप्ता रागिनी गोगिया निशू झा कल्पना शुक्ला बलजीत कौर प्रतीक्षा चौहान सरला समरीत महक अंदानी विकास तिवारी ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई ।