हरसंभव फाउंडेशन को अग्रसेन जयंती कार्यक्रम में सम्मानित किया गया

रायपुर,

हरसंभव फाउंडेशन को छ.ग शासन के सांस्कृतिक विभाग और कमला तारा एजुकेशन एवँ सोशल वेलफेयर सोसायटी रायपुर द्वारा शारदेय नवरात्रि और अग्रसेन जयंती कार्यक्रम में आमंत्रित एवं श्रीफल ,स्मृति चिन्ह ,एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि पार्षद टिकरापारा चंद्रपाल धनगर एवं वरिष्ठ पत्रकार मेघा तिवारी डॉ शुभांगी आप्टे  रही!
सम्मान समारोह में सोनल राजेश शर्मा , प्रीति मिश्रा, नीतू पांडे, स्मितल राऊत, गीता देवी पुष्पलता त्रिपाठी उपस्थित रहे।

Advertisement