रायपुर,
हरसंभव फाउंडेशन के द्वारा आज गोल चौक में निशुल्क गंगाजल वितरण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भागवत कथा श्रवण करने वाले स्रोताओ को आम जनता को निशुल्क गंगाजल वितरण किया गया इस पुनीत कार्य के सहभागी पुष्पलता त्रिपाठी की अध्यक्षता में नैना चौबल पूनम शुक्ला प्रतीक्षा चौहान रागिनी गोगिया मंजू मिश्रा आरती पंजवानी रश्मि साहिबी सोनल शर्मा डॉ प्रीति उपाध्याय तनु दास नीरज श्रीवास्तव भारती शर्मा नीनू हरसंभव फाउंडेशन की अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी ने बताया कि शुद्ध पवित्र गंगाजल प्रयागराज से मां गंगा सेवा रथ के संयुक्त तत्वाधान में हरसंभव फाउंडेशन की बहनों के सहयोग एवं सेवा कार्य के द्वारा निशुल्क श्री कृपालु महाराज जी की शिष्या सुश्री श्रीश्वरी देवी के आध्यात्मिक प्रवचन एवं रसमय भक्ति संकीर्तन पंडाल के सामने वितरण किया वरिष्ठ पत्रकार मेघा तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहीं ।।