हबीब तनवीर की याद में नाट्य समारोह….मीजान अहमद खान ने सकुबाई सहित छह किरदार अकेले निभाए….

रायपुर

हबीब तनवीर की याद में नाट्य समारोह शुरू… अभिनट फ़िल्म और नाट्य फाउंडेशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय हबीब तनवीर स्मृति नाट्य समारोह बुधवार से शुरू हुआ । समारोह में पहला रंगधुनी हबीब तनवीर सम्मान वरिष्ट रंगकर्मी मिर्जा मसूद को दिया गया । हबीब तनवीर और उनका रंगमंच विषय पर रखी गई चर्चा में अखिलेंद्र मिश्रा ने तनवीर साहब से जुड़ी यादें साझा कीं । इसके बाद नादिरा बब्बर लिखित नाटक सकुबाई का मंचन हुआ । 1 घंटे 10 मिनट के इस प्ले का निर्देशन और छत्तीसगढी रूपांतरण योग मिश्र ने किया । इस सोलो प्ले में कलाकार मीजान अहमद खान ने सकुबाई सहित छह किरदार अकेले निभाए ।WhatsApp Image 2021 09 02 at 5.25.07 PM

गीत के जरिए किया विरोध

कार्यक्रम में कलाकारों ने गीत के माध्यम से संस्कृत,कला विभाग के अधिकारी के रवैये के विरोध किया.
कलाकारों ने गीत- मोहदय ,मोहदय, सून लो सुन लो मोहदय, संस्कृत विभाग है इस माटी के लाल का ,सून लो सुन लो मोहदय ,नाटक करने वाले जन कला की शान होते हैं…वो मंचों पे सहज सुन्दर सजीले रंग बोते हैं , तुम्हें मालूम नहीं साहेब, नहीं तुम जानते साहेब, वो पंचम वेद वाले भरत की संतान होते हैं… गीत की प्रस्तुति दी । दर्शकों ने तालियों से इस विरोध का प्रति समर्थन भी जताया ।