स्वास्थ्य मंत्री डॉ.चौधरी ने गैरतगंज में की कोरोना की समीक्षा

भोपाल

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रायसेन जिले के गैरतगंज में   अधिकारियों के साथ बैठक कर अनुभाग में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव के लिये की जा रही गतिविधियों तथा वैक्सीनेशन की जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार, कोविड वैक्सीनेशन, किल कोरोना अभियान, कोरोना कर्फ्यू का पालन तथा उपचार संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों के त्वरित एवं समुचित उपचार और कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य   मंत्री डॉ. चौधरी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवनगर (देहगांव) का अवलोकन भी किया। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि स्वास्थ्य केंद्र पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। यहाँ आने वाले मरीज को पूरा उपचार मिले। स्वास्थ्य मंत्री ने गढ़ी जिला रायसेन स्थित क्वारेंटीन सेंटर का निरीक्षण कर मरीजों को मिल रहे उपचार और भोजन आदि की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।