स्मार्ट सिटी रायपुर फिर हुआ जलमग्न

रायपुर। रायपुर स्मार्ट सिटी के कई इलाके कल देर रात हुई जमकर बारिश के बाद जलमग्न हो गए। एक बार फिर निगम की पोल खोल गई हर साल की तरह राग अलापने इस बार बड़ा बहाना मिल गया कोरोना का..। लेकिन बड़ा सवाल हर साल प्लान बनते हैं टेंडर होता है काम के लिए नारियल फूटते हैं,नालों की सफाई होती है,फोटो छपते हैं लेकिन जब बारिश होती है तो मुख्य मार्ग से लेकर सड़कों तक पानी भर जाता है और निचली बस्तियों का तो हाल मत पूछें। यहीं कुछ नजारा कल रात शहर में देखने को मिला। लोग अपने हाल पर मजबूर थे। लोग घरों से देर रात खुद ही अपनी व्यवस्था सुधारने में लगे रहे,ऊपर से कई इलाकों में बिजली भी चली गई थी। निगम के जिम्मेदार अधिकारियों पदाधिकारियों को फोन लगाइए किसी को फुर्सत नहीं उठाने की और बस फील गुड करें स्मार्ट सिटी रायपुर में रहने का।