लंदन
स्पेन के स्ट्राइकर खिलाड़ी अल्वारो मोरेता, गेरार्ड मोरेनो, दानी ओल्मो और फेरन टोरेस मैच में बार्डर पर गोली चलाने की तरह गोल पोस्ट पर गेंद को दागते रहे, जिन्हें रोकते-रोकते छलनी हुए स्विट्जरलैंड के गोलकीपर यान सोमेर ने पेनाल्टी शूटआउट में भी स्पेन के रोड्री के शाट को गोल पोस्ट पर जाने से रोका। लेकिन, उनकी टीम के स्ट्राइकर एडुआर्डो वर्गास ने पेनाल्टी के दौरान गेंद को गोल पोस्ट से ऊपर मार दिया।
इसी बड़ी गलती के चलते पूरे मैच में कुल 12 बार गेंद गोल में जाने से बचाने वाले स्विट्जरलैंड के सोमेर की मेहनत पर पानी फिर गया और स्पेन ने 1-1 से ड्रा होने के बाद पेनाल्टी शूटआउट में 3-1 से जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। मैच के पहले हाफ की शुरुआत से ही स्पेन ने अपना दमदार खेल दिखाना शुरू कर दिया। सातवें मिनट में स्विट्जरलैंड के रिकार्डो रोड्रिग्ज गेंद छीनने के चक्कर में आफ साइड हो गए जिससे स्पेन की टीम को मैच का पहला कार्नर मिला। आठवें मिनट में स्पेन ने कार्नर को भुनाते हुए उसके खिलाड़ी कोक ने हवा में शानदार किक बाक्स के बाहर की तरफ मारी।














