रायपुर
प्रदेश युवक कांग्रेस के बैनर पर रायपुर शहर की टीम काफी सक्रियता से कार्य कर रही है। प्रदेश ईकाई के मिले हर दिशानिदेर्शों का पालन किया जा रहा है। युवा कांग्रेस की स्थापना दिवस पर मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी के नेतृत्व में सामूहिक शपथ लिया गया कि पार्टी की परम्परा व अनुशासन के साथ कांग्रेस पार्टी अपने राष्ट्रीय नेतृत्वकर्ता राहुल गांधी की अगुवाई में न केवल पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे बल्कि इंदिरा जी ,राजीव जी के बताये मार्गों पर चलकर श्रीमती सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी के मार्गदर्शन में चलते हुए देश को मजबूत करने,विश्व पटल पर पहचान बनाने दृढसंकल्पित हैं। पार्टी का हमेशा से उद्देश्य रहा है कि निचले छोर की हर व्यक्ति की समस्या से स्वंय रूबरू हो और निदान के लिए मदद करें। यूथ कांग्रेस राजनीति से परे जनहित के मुद्दों पर भी लगातार कार्य कर रही है।
युवा कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस नेता विपुल चौबे, मयंक पांडे, राज तिवारी, मिथिलेश यादव, ऋषभ चंद्राकर, मेहुल नायडू, यश मिश्रा, अंशुल सोनी, आर्यन जैन एवं अन्य युवक कांग्रेसी मौजूद थे।