स्कूल की दीवारों को रंगने वाले पेंटर के बेटे के जीवन में भरे स्वामी आत्मानंद स्कूल ने रंग…जताया मुख्यमंत्री का आभार

रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल पत्थलगांव में बच्चों के अभिभावकों ने बातचीत की। अभिभावकों ने मुख्यमंत्री से स्कूल से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। इसी क्रम में पेंटर अजय सैनी ने मुख्यमंत्री को स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रारम्भ करने आभार जताया। अजय ने कहा कि उसके पास शब्द नहीं हैं, इस स्कूल से उसके बेटे को अंग्रेजी शिक्षा और उसे रोजगार मिला।वह दीवारों पर रंग रोगन और पुट्ठी का काम करता है। उसने स्कूल परिसर की दीवारों पर पेंटिंग बनाई है। वह एक बेसहारा बच्चे प्रशांत का लालन पालन अपनी क्षमता के अनुसार कर रहा है। उसने कभी नहीं सोचा था कि वह बच्चे को अंग्रेजी स्कूल में पढ़ा पायेगा। मगर स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चे के एडमिशन से उसका सपने पूरा हुआ है ।अब उसे लगता है कि जिस बच्चे को उसने सहारा दिया है, उसकी परवरिश सही तरीके से कर पायेगा। मुख्यमंत्री ने अजय को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here