सौम्‍या टंडन ने शेयर की पति साथ तस्वीर और बताया क्यों शेयर करती

सौम्‍या टंडन (Saumya Tandon) टीवी इंडस्‍ट्री की सबसे खूबसूरत और टैलंटेड ऐक्‍ट्रेसेस में से एक हैं। वह सोशल मीडिया पर पर्सनल लाइफ शेयर करने से बचती हैं। हालांकि, अब उन्‍होंने अपने पति सौरभ देवेंद्र सिंह के साथ एक प्‍यारी तस्‍वीर शेयर की है।

तस्‍वीर शेयर करते हुए सौम्‍या ने कैप्‍शन दिया, 'मैं आमतौर पर बेहद पर्सनल तस्‍वीरें शेयर नहीं करती हूं। दूसरी वजह यह भी है कि मेरे पति को तस्‍वीरें क्‍लिक करने से नफरत है। चूंकि बहुत सारे लोग पूछ रहे थे कि मैं अपने पति के साथ पिक्‍चर शेयर क्‍यों नहीं करती हूं। यहां वही एक मोमेंट जब वह एक मौके पर तस्‍वीर खिंचाने के लिए तैयार हो गए।'

लोगों के आए ऐसे कॉमेंट्स

अब सौम्‍या के इस पोस्‍ट पर फैंस और सिलेब्‍स अलग-अलग कॉमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने कहा कि आप दोनों साथ में अच्‍छे लग रहे हैं तो किसी ने कहा कि हम आपसे प्‍यार करते हैं। एक यूजर ने सौम्‍या के पति को हैंडसम आदमी बताया। एक अन्‍य शख्‍स ने पूछा कि क्‍या वह डॉक्‍टर हैं?

2016 में हुई थी शादी

बता दें, सौम्‍या और सौरभ की 2016 में शादी हुई थी। कपल ने 2019 में बेटे का वेलकम किया था। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को 10 साल तक डेट किया था। बात करें सौम्‍या की तो हाल ही में उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर अपना डांस वीडियो शेयर किया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।