सोना मोहापात्रा ने डॉक्यूमेंट्री बनाने में खर्च कर दी सेविंग्स

सिंगर सोना मोहापात्रा ने अपनी मौजूदा फाइनेंशियल कंडीशन का खुलासा किया है। सोना ने बताया कि उनकी सारी सेविंग डॉक्यूमेंट्री 'शट अप सोना' बनाने में खर्च हो गई। उसके बाद महामारी ने सभी की आय के साधनों पर अंकुश लगा दिया। यह बात उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कही है। साथ ही अपनी एक मुस्कुराती हुई फोटो भी शेयर की है। सोना ने लिखा है- दर्द आता ही है, यह पीड़ा भी वैकल्पिक है। जब भी मैं कर सकती हूं, खुश करती हूं। मेरी फिल्म शट अप सोना अभी दुनिया भर के स्थानों की यात्रा कर रही है और फिल्म फेस्टिवल्स में जीत रही है। मेरी सारी बचत इस फिल्म में चली गई। इसके बाद महामारी आ गई। और हमें बिना आय के साधन के हमारे ट्रैक को रोक दिया।

300 घंटे और तीन साल की शूटिंग
बात सोना की डॉक्यूमेंट्री की करें तो इसका डायरेक्शन दीप्ति गुप्ता ने किया था। इसमें सोना के जीवन से जुड़ी बातों को बताया गया है। इसके लिए 300 घंटे की फुटेज, तीन साल की शूटिंग का समय लगा था, जिसके बाद शट अप सोना बनकर तैयार हुई। गौरतलब है कि सिंगर सोना मोहापात्रा ने मीटू मूवमेंट के दौरान अनु मलिक पर शोषण के आरोप लगाए थे, और वे तब से लगातार ही इस बारे में आवाज बुलंद करती रही हैं।