टीवी की हॉट अभिनेत्री सोनारिका भदोरिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्सरसाइज का हॉट वीडियो शेयर किया है। केवल 8 सेकंड का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सोनारिका ने हॉट पैंट और इन पैंट से मैच करती हुई एक छोटी बिकिनी वेस्ट उन्होंने पहनी है। इस वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि टीवी की ये पार्वती एक्सरसाइज करने के मूड में हैं। उन्होंने इस वीडियो के नीचे लिखे हुए कैप्शन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपने फैंस को अपने गोल की तरफ मढ़ते रहने का मैसेज दे रही है। सोनारिका ने शेयर किया हुआ ये वीडियो एक मिरर सेल्फी वीडियो है। जिसके अंदर वो खुद अपने आप को चेक आउट करती यानी निहारती जा रही हैं। वो पेट से पैंट निचे उतरके अपने ऐब्स भी देख रही है। इस वीडियो में उनके टोंड लेग्स भी नजर आ रहे हैं। कैप्शन में सोनारिका ने लिखा है तुम शायद अब तक वहा पहुंच नहीं आएं हो लेकिन तुम कल से ज्यादा आज उसके ज्यादा करीब हो। अपने इस हॉट वीडियोज और फोटोज की वजह से सोनारिका अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती है। लेकिन वह उनकी पर्वा नहीं करती लेकिन ऐसे ट्रोलर्स को वो आसानी से जाने भी नहीं देती। आपको बता दें, सोशल मीडिया पर आज कल सितारों की एक्टीविटी काफी ज्यादा देखने को मिलती है। वहीं इन सितारों की तस्वीरों में अक्सर लोग भद्दे कमेंट कर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश करते हैं. जहां कुछ एक्ट्रेस इन ट्रोलर्स के कमेंट्स को अनदेखा करती हैं तो वहीं कुछ करारा जवाब भी देती हैं।
RECENT NEWS
श्री रामलला एवं काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जांजगीर जिले से श्रद्धालुओं...
रायपुर : Shri Ramlala Ayodhya Dham Darshan Yojna : राज्य शासन द्वारा श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम में भगवान श्री रामलला तथा भगवान काशी विश्वनाथ...
बुलंद हौसलों के साथ आगे बढ़ने वालों को मिलती है सफलता – अरुण...
रायपुर : Inter college youth festival : युवा अपने लिए दिशा निर्धारित करें, मंजिल निर्धारित कर खुद को सीमाओं में न बांधे। उड़ने के...
स्टार्टअप एक्सेलेरेटर वेवएक्स और टी-हब के बीच एमओयू ; भारतीय मीडिया-टेक स्टार्टअप्स को नई...
नई दिल्ली 29 अक्टूबर । wavex thub mou : भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अंतर्गत स्टार्टअप एक्सेलेरेटर वेवएक्स ने भारत के क्रिएटिव,...
बिलासपुर के मस्तूरी में चली गोली कांग्रेस का जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह का हालात...
बिलासपुर 28 अक्टूबर । bilaspur masturi firing : बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम करीब 5.30 बजे कांग्रेस जनपद उपाध्यक्ष नितेश...
बच्चों के संग विद्यार्थी बने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर : 17 Smart Classroom inaugrated at Kawardha Schools : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने आज कबीरधाम जिले के ग्राम बिरकोना...














