सेवानिवृत्त प्रबंध निदेशक अशोक कुमार को विदाई-नवपदस्थ एमडी एस डी तेलंग का स्वागत

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी में प्रबंध निदेशक की विदाई एवं स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। भार प्रेषण केंद्र डगनिया मुख्यालय रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में सभी अधिकारियों ने नवनियुक्त प्रबंध निदेशक एसडी तेलंग का स्वागत एवं सेवानिवृत्त हो रहे प्रबंध निदेशक अशोक कुमार को विदाई दी। एमडी श्री तेलंग ने श्री कुमार को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री कुमार ने अपने कार्यकाल की उपलब्धि एवं अनुभव सुनाये तथा अपनी सेवायात्रा में अधिकारियों-कर्मचारियों से मिले सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया।

नवपदस्थ प्रबंध निदेशक श्री तेलंग ने इस अवसर पर कहा कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप पॉवर कंपनी पूरे प्रदेश में पारेषण प्रणाली को बेहतर बनाने में लगी है। शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण अंचल तक अतिउच्चदाब लाइनों व उपकेंद्रों का निर्माण किया जा रहा है। शासन व्दारा सौंपी गई नई जिम्मेदारी का कर्तव्यनिष्ठा के साथ पालन करते हुए पारेषण कंपनी को नई ऊंचाई तक ले जाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि श्री कुमार के साथ विभिन्न पदों पर रहते हुए कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ, उनकी कठिन से कठिन परिस्थितियों में बेहतर कार्य करने की कार्यशैली हमेशा प्रेरणादायक रही।