रायपुर
अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल देसाई के नेतृत्व में आज दिनांक 10 अगस्त 2021 को “अगस्त क्रांति तिरंगा मार्च” का सफल आयोजन किया गया । प्रातः 10:00 बजे ध्वजवदन काली बाड़ी चौक में किया गया । इंदिरा जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल देसाई ने तिरंगा ध्वज, ध्वज वाहक को सौपकर यात्रा का शुभारंभ किया। तिरंगा मार्च इंदिरा गांधी चौक से राजीव गांधी चौक, अंबेडकर चौक, भगत सिंह चौक से होते हुए राजीव भवन शंकर नगर में सेना के रूप में तब्दील हुई
सारे शहीदों के मूर्तियों पर सेवादल की परंपरा के अनुसार माल्यार्पण किया गया । संपूर्ण यात्रा तिरंगे झंडे से शोभायमान रही। पूरी यात्रा के दौरान माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल देसाई, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रताप नारायण मिश्रा , प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकार अतिरिक्त मुख्य संगठक संतोष पांडे , प्रदेश महिला मुख्य संगठक मंजू लता आनंद , प्रदेश यंग ब्रिगेड सेवादल संयोजक विलियम बनसोडे जी सम्मिलित रहे।।
सभा का प्रारंभ राष्ट्रपिता माहात्मा गांधी जी व सेवादल के संस्थापक हार्डिकर जी की छाया चित्र पर माल्यार्पण किया गया, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवा दल की तरफ से प्रदेशाध्यक्ष श्री अरुण ताम्रकार जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत किया, यात्रा की सफलता के लिए सेवा दल के सभी बिंगो के सिपाहियों को बधाई दी व यात्रा की सफलता का श्रेय अपने कार्यकर्ताओं को बताया मंच के माध्यम से 20 अगस्त को सेवा दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को दिल्ली चलो का आह्वान किया सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने अपने संबोधन में कहा कि सेवादल राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत पहले भी रहा है और आगे भी रहेगा पहले गोरों से लड़े थे और अपने देश से उनको खदेड़ा था वही स्थिति देश की आज भी है सेवादल पुनः मैदान में उतर आया है अपने राष्ट्र के सम्मान की रक्षा के लिए राष्ट्रवादी व राष्ट्र प्रेमी के अंतर को समझाया, प्रत्येक जिले में बाल संस्कार केंद्र खोलने जिला के बच्चों को संस्कार व राष्ट्रप्रेम जागृत करने को कहा, राष्ट्र में भ्रामक जानकारी फैला कर देश में भविष्य को बर्बाद किया जा रहा है इसलिए देश के भविष्य को बचाने बाल संस्कार केंद्र लाभप्रद रहेगा यह बात कहते हुए 20 अगस्त को दिल्ली आने का निमंत्रण दिया ।
छत्तीसगढ़ प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव प्रताप नारायण मिश्रा ने अगस्त क्रांति के बारे में विस्तार से चर्चा की संगठन के महत्व को सेवा दल को बताया। जिन जिलों में बेहतर कार्य हो रहा है उन्हें प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया जाएगा तथा पुरस्कृत किया जाएगा यह बात आदरणीय मिश्रा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा संबोधन की कड़ी में राष्ट्रीय सचिव आदरणीय वाजपेई ने संगठन व राष्ट्रप्रेम पर बल दिया संगठन मैं अनुशासन की महात्त्वता को बताई वह हमेशा की तरह अपने वंदे मातरम जय हिंद तालियों से सभा को उर्जा प्रदान की आदरणीय सामले उड़ीसा प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव आदरणीय अशोक राज आहूजा ने संगठन निर्माण व संगठन विचार पर प्रकाश डाला राष्ट्रगान के पश्चात सभा का समापन किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष संतोष पांडे ने किया व आभार प्रदर्शन प्रदेश सह सचिव आदरणीय राजेश गुप्ता ने किया।