सेंसेक्स 110 अंक की बढ़त के साथ बंद,धनतेरस पर शेयर बाजार में बिकवाली

नई दिल्ली,

धनतेरस के मौके पर भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल रहा। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों में ही गिरावट रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 109.40 अंक या 0.18 फीसदी लुढ़क कर 60,029 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी की बात करें तो 40.70 अंक की गिरावट के साथ 17,888 अंक पर रहा।

बीएसई इंडेक्स पर टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एचसीएल, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा के अलावा अल्ट्राटेक और आईटीसी के स्टॉक में गिरावट रही। बढ़त वाले शेयरों में मारुति, टाइटन, एनटीपीसी, एसबीआई, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो और एक्सिस बैंक हैं।

दो दिन बाजार रहेंगे बंद

इस सप्ताह बाजार में सामान्य से कम दिन कारोबार होगा, लेकिन यह काफी घटनाक्रमों से भरा रहेगा। गुरुवार को दीवाली लक्ष्मी पूजा और शुक्रवार को दीवाली बलिप्रतिपदा के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे। हालांकि, दीवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट के खुदरा शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, दीवाली की वजह से बाजार कम कारोबारी दिनों का होगा। त्योहारी सीजन के चलते इस समय बाजार मुनाफा काटने के मूड में है।

सोमवार का हाल

इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी से सोमवार को शेयर बाजारों में रौनक लौटी और सेंसेक्स 832 अंक की छलांग के साथ एक बार फिर 60,000 अंक के स्तर के पार निकल गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 831.53 अंक या 1.40 प्रतिशत के लाभ के साथ 60,138.46 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 258 अंक या 1.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,929.65 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक सात प्रतिशत से ज्यादा लाभ में रहा। भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और डॉ. रेड्डीज में भी बढ़त रही। वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट आई।