नई दिल्ली
भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ बढ़त का सिलसिला जारी है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। कारोबार के आगाज के साथ ही सेंसेक्स 56 हजार अंक के स्तर को पार कर लिया। ये पहली बार है जब सेंसेक्स ने इस लेवल को टच किया है। वहीं, निफ्टी की बात करें तो ये 17 हजारी बनने के करीब आ रहा है। हालांकि, अब भी करीब 250 अंकों की दूरी है।
किस शेयर में सबसे ज्यादा तेजी: सबसे ज्यादा तेजी एचडीएफसी बैंक के शेयर में रही। बैंक का शेयर भाव 3 फीसदी तक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक पर नए क्रेडिट कार्डों की बिक्री पर लगाई रोक को हटा लिया है। इसका फायदा शेयर भाव में दिख रहा है। आपको बता दें कि करीब आठ महीने पहले केंद्रीय बैंक ने एचडीएफसी बैंक को क्रेडिट कार्ड बेचने से प्रतिबंधित कर दिया था।इस प्रतिबंध से बैंक के मौजूदा क्रेडिट कार्ड ग्राहक प्रभावित नहीं हुए थे। जून तक बैंक के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की संख्या 1.48 करोड़ थी।
शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई इंडेक्स की जिन कंपनियों के स्टॉक में गिरावट रही, उनमें बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, कोटक बैंक, एचसीएल, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस शामिल हैं। वहीं, जिन शेयरों में तेजी रही उनमें एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, एचडीएफसी, एयरटेल, एशियन पेंट, एचयूएल के अलावा टाइटन, एसबीआई और महिंद्रा शामिल हैं। मंगलवार को भी रिकॉर्ड स्तर पर था बाजार: बीते मंगलवार को सेंसेक्स 209.69 अंक या 0.38 प्रतिशत के लाभ से 55,792.27 अंक के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 51.55 अंक या 0.31 प्रतिशत के लाभ से 16,614.60 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 55,854.88 अंक के अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया।














