पटना
अरबों रुपए के बहुचर्चित सृजन घोटाले के एक मामले में सीबीआई कोर्ट पटना ने आठ लोगों पर गिरफ्तारी का गैर जमानतीय वारंट जारी किया है। इसमें घोटाले की किंग स्व. मनोरमा देवी की बहू रजनी प्रिया भी शामिल हैं। इससे पहले कोर्ट ने इन आरोपितों को सीबीआई कोर्ट में उपस्थिति के लिए समन जारी किया था।
आरोपितों के कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर सीबीआई कोर्ट ने वारंट किया था। सीबीआई ने इसका तामिला कर कोर्ट को वापस कर दिया। इसके बाद सीबीआई के वकील के अनुरोध पर कोर्ट ने आठ आरोपितों पर गिरफ्तारी का गैर जमानती वारंट जारी किया।
घोटाला के इस मामले कोई भी सरकारी कर्मचारी नहीं है। सृजन महिला विकास समिति से जुड़े चार्टर्ड एकाउंटेट पुर्णेंदु कुमार, घोटाले की किंग पिंग स्व. मनोरमा देवी की बहू रजनी प्रिया, आरोपित सतीश कुमार झा, सीमा देवी, जेसमा खातून, राजरानी वर्मा, अर्पण वर्मा, रुबी कुमारी की गिरफ्तारी का गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।
वहीं, इसी मामले की आरोपित सृजन महिला विकास समिति की मैनेजर सरिता झा और शुभ लक्ष्मी सृजन घोटाले के दूसरे अन्य मामले में न्यायिक हिरासत के तहत जेल में हैं। सीबीआई कोर्ट ने इन दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेशी के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी करने का निर्देश दिया है।