रायपुर
कोरोना महामारी के दौरान कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों को अनेक प्रकार की स्वास्थ संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जैसे-श्वांस फूलना या श्वांस लेने में तकलीफ, भूख ना लगना, लगातार खांसी, नींद ना आना, तेज धड़कन या सीने में दर्द, बहुत ज्यादा पसीना आना, कमजोरी या सीने में दर्द, मांसपेशियों में दर्द या थकान, अत्यधिक वजन कम होना, चिंताग्रस्त या घबराहट में रहना या कोविड के पूर्व से ही यदि आप अस्थमा या सीओपीडी, ह्रदयरोग, हाई बी.पी. या मधुमेह या किसी अन्य गंभीर बीमारी से ग्रस्त रहे है तो उन्नत समस्याओं के उपचार व उचित परामर्श हेतु सुयश हॉस्पिटल कोटा-गुढि?ारी रोड में उपलब्ध अनुभवी व विशेषज्ञ श्वांस एवं छाती रोग विशेषज्ञ व्दारा सलाह व निदान प्राप्त कर सकते हैं।