सुंदर नगर में भव्य श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन

रायपुर,

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सुंदर नगर में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का 9 दिवसीय भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन सीता चौक, सुंदर नगर के रहवासी रजक परिवार के द्वारा करवाया जा रहा है । इस कार्यक्रम की प्रेरणा स्त्रोत श्रीमती लीला बाई रजक जी है।

प्राचीन समय से प्रचलित महामाया मंदिर रायपुर के पंडित मनोज शुक्ला के द्वारा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से प्रवचन दिया जा रहा है । प्रतिदिन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल और फेसबुक के माध्यम से किया जा रहा है । कार्यक्रम में भारी मात्रा में जन सैलाब उमड़ रहा है और लोगों में भक्ति देखने को मिल रही है।

प्रथम दिवस आचार्य जी द्वारा बहुत ही धूम धाम से सर्वप्रथम वेदीपूजन की गई तत्पश्चात मंगल कलश यात्रा निकाली गई और फिर श्रीमद् भागवत महापुराण का अर्थ स्पष्ट करते हुए महाराज जी ने गोकर्ण कथा सुनाई।